Wednesday, October 22

Politics

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा।
Politics, Uncategorized, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, संपादकीय

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से गुरुवार को मुलाकात के बाद एनसी प्रमुख फारूक अब्दुला ने ऐलान किया कि हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। सीपीआइ (एम) भी हमारे साथ है। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम फिर से सत्ता में आएंगे। हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। राहुल गांधी और खरगे दोनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। हालांकि कि कांग्रेस कितने सीट पर चुनाव लड़ेगी और एनसी कितने सीट पर चुनाव लड़ेगी। यह स्थिति अभी साफ नहीं हुई है। इसके साथ ही यह भी पता नहीं चल रहा है कि ​बड़ा भाई का रोल कौन अदा करेगा। गौरतलब है...
राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचेगी। साथ ही केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी भी आज उदयपुर आएंगे। दोनों केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर उदयपुर में खास तैयारी की गई है।
Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय, हादसा

राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचेगी। साथ ही केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी भी आज उदयपुर आएंगे। दोनों केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर उदयपुर में खास तैयारी की गई है।

गौरतलब है कि उदयपुर में बीते कुछ दिनों से भारी तनाव था। प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के चलते अब माहौल सामान्य हो रहा है। शहर में पांच दिनों के बाद इंटरनेट पर लगा बैन हटा लिया गया है। बाजार फिर खुलने लगे है। आज से स्कूल और कॉलेज सुचारू रूप से चलेंगे। भारत बंद के बाद गुरुवार से सब कुछ सामान्य होने की उम्मीद है। वित्तमंत्री रीजनल रूरल बैंक की बैठक में होंगी शामिल केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को सुबह दिल्ली से प्रस्थान कर 11.20 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेगीं। दोपहर 12.30 बजे रीजनल रूरल बैंक (वेस्ट एण्ड सेन्ट्रल) की समीक्षा बैठक लेंगीं। इसके पश्चात अपराह्न 3.30 बजे एयरपोर्ट रोड़ स्थित स्मॉल इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बैंक कार्यालय का निरीक्षण करेंगी तथा सुखेर औद्यौगिक क्षेत्र पहुंच कर हवेली मार्बल प्राईवेट लिमिटेड का अवलोकन करेंगीं। केन्द्रीय मंत्री का शाम 5 बजे मार्बल भवन मे...
25 को आंएगे राजस्थान – प्रधानमंत्री मोदी
Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, संपादकीय

25 को आंएगे राजस्थान – प्रधानमंत्री मोदी

जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी जोधपुर में राजस्थान हाइकोर्ट के 75 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ऐसे में प्रदेश के लोग ईआरसीपी प्रोजेक्ट के शिलान्यास की आस लगाए बैठे है। भजनलाल सरकार भी पीएम मोदी से जोधपुर के प्रस्तावित कार्यक्रम के अलावा अलग से भी समय मांग रही है। हालांकि, पीएमओ की ओर से मंजूरी नहीं मिली है। हाईकोर्ट की स्थापना की प्लेटिनम जुबली समापन समारोह का आयोजन रविवार को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े विशिष्ठ अतिथि होंगे। हाईकोर्ट प्रशासन के अनुसार समारोह की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ करेंगे।...
राजस्थान में एसआई पेपर लीक
Politics, अपराध जगत, आंदोलन, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

राजस्थान में एसआई पेपर लीक

पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर की साइक्लोनर टीम ने ’ऑपरेशन दुष्टदमन’ के तहत पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में फरार 50 हजार रुपए के इनामी कांस्टेबल को बुधवार को श्रीगंगानगर में पकड़ लिया। उसके साथ जोधपुर के दो अन्य बदमाशों के साथ होने की संभावना थी, लेकिन वे भाग गए। कांस्टेबल को कार्रवाई के लिए एसओजी जयपुर को सौंप दिया गया। आइजी (रेंज) जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि सांचौर निवासी शैतानराम (44) पुत्र मोहनलाल बिश्नोई पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर  में कांस्टेबल है। एसआइ पेपर लीक में वह किंग पिन माना जा रहा है। एसओजी ने पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। शैतानराम के हैदराबाद में स्टील रैलिंग का काम करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सादे वस्त्रों में वहां स्टील रैलिंग मजदूर बन तलाश की थी। इसके बाद पुलिस ने करीमनगर में भी स्टील रैलिंग मजदूर बनकर तलाश की, लेकिन उसे ...
CM मोहन ने दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश : कोतवाली थाने पर हुए पथराव मामले में
Politics, अपराध जगत, आंदोलन, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, संपादकीय

CM मोहन ने दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश : कोतवाली थाने पर हुए पथराव मामले में

उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही कहा- कोई सुनियोजित तरीके से कानून हाथ में ले, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून हाथ में ले, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने घटना की उच्च अधिकारियों से जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। आज छतरपुर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। मध्यप्रदेश ‘शांति का प्रदेश’ है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैनें पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्यवाही की...
पटना सदर के अंतर्गत दो अनुमंडल पटना सदर अनुमंडल और पटना सिटी अनुमंडल तथा 34 पुलिस थाना क्षेत्र है।
Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान

पटना सदर के अंतर्गत दो अनुमंडल पटना सदर अनुमंडल और पटना सिटी अनुमंडल तथा 34 पुलिस थाना क्षेत्र है।

इसका कुल क्षेत्रफल 34435 एकड़ है, जो पूर्व में कच्ची दरगाह और दीदारगंज से लेकर पश्चिम में जगदेव पथ तक 25 किलोमीटर लंबा और उत्तर में गंगा नदी के उस पार दियारा पंचायत से लेकर दक्षिण में बाइपास के आगे फ़तेहपुर तक 15 किलोमीटर तक फैला हुआ है। बिहार सरकार ने राजस्व प्रशासन को सुदृढ़ और आम लोगों के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से भौगोलिक क्षेत्र में बिना परिवर्तन किए पटना सदर अंचल को चार भाग में विभाजित करने का निर्णय लिया है।मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि वर्तमान में पटना सदर के अंतर्गत दो अनुमंडल पटना सदर अनुमंडल और पटना सिटी अनुमंडल तथा 34 पुलिस थाना क्षेत्र है। इसका कुल क्षेत्रफल 34435 एकड़ है, जो प...
सुधा मूर्ति ने एक पोस्ट में रक्षाबंधन के इतिहास को हुमायूं और रानी कर्णावती से जोड़ा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद हो गया। मूर्ति ने कहा कि रानी कर्णावती ने हुमायूं को राखी भेजकर मदद मांगी थी।
Business, Opinion, Politics, इतिहास की गाथा, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा और ज्ञान, संपादकीय

सुधा मूर्ति ने एक पोस्ट में रक्षाबंधन के इतिहास को हुमायूं और रानी कर्णावती से जोड़ा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद हो गया। मूर्ति ने कहा कि रानी कर्णावती ने हुमायूं को राखी भेजकर मदद मांगी थी।

राज्यसभा सांसद और इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। उन्होंने एक पोस्ट में रक्षाबंधन की उत्पत्ति को मुगल बादशाह हुमायूं और रानी कर्णावती से जुड़ी एक कहानी से जोड़ा था। इस पोस्ट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्होंने एक्स (ट्वीटर) पर एक वीडियो संदेश में रक्षाबंधन के इतिहास को शेयर किया। उन्होंने कहा कि त्योहार की परंपरा को 16 वीं शताब्दी में रानी कर्णावती द्वारा हुमायूं को राखी भेजने से जोड़ा जा सकता है। जीवन में भाई-बहन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इसका पुराना इतिहास है, जब रानी कर्णावती खतरे में थीं। उनका राज्य छोटा था। किसी और ने उस पर हमला कर दिया था। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। उन्होंने मुगल बादशाह, राजा हुमायूं को धागे का एक छोटा सा टुकड़ा यह कहते हुए भेजा कि मैं खतरे में हूं। कृपया मुझे अपनी बहन समझें, और कृपया आ...
पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय पोलैंड दौरे पर रवाना हो गए हैं।
Politics, Travel, देश विदेश, विविध

पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय पोलैंड दौरे पर रवाना हो गए हैं।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अपने आधिकारिक पोलैंड (Poland) दौरे के लिए आज पोलिश राजधानी वारसॉ (Warsaw) के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी का यह पोलैंड दौरा दो दिवसीय होगा। 45 साल में एक भारतीय पीएम का यह पहला पोलैंड दौरा होगा। पीएम मोदी से पहले 1979 में मोरारजी देसाई ने पीएम के तौर पर आखिरी बार पोलैंड का दौरा किया था और अब उनके बाद आज पीएम मोदी पोलैंड के दौरे पर जा रहे हैं। भारत-पोलैंड के बीच डिप्लोमैटिक संबंधों को 70 साल होने के अवसर पर पीएम मोदी का यह दौरा काफी खास है।...
मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपे जाने के बाद इस बात की उम्मीद थी की अब जल्द ही प्रदेश में ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू होगी लेकिन अभी भी मोहन यादव कैबिनेट ने होल्ड पर रखा है
Politics, कहानी, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, संपादकीय

मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपे जाने के बाद इस बात की उम्मीद थी की अब जल्द ही प्रदेश में ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू होगी लेकिन अभी भी मोहन यादव कैबिनेट ने होल्ड पर रखा है

मध्यप्रदेश में अभी ट्रांसफर नहीं होंगे। दरअसल मोहन यादव कैबिनेट ने ट्रांसफर प्रक्रिया को अभी होल्ड पर रखा है। मंगलवार को भोपाल में हुई मोहन यादव कैबिनेट की बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने साफ साफ कहा है कि कैबिनेट में ट्रांसफर को लेकर कोई चर्चा नहीं हुआ है और न ही कोई प्रस्ताव रखा गया है। फिर खबरें आईं कि नई ट्रांसफर पॉलिसी भी बना ली गई है जिसे जल्द ही कैबिनेट मीटिंग में रखा जाएगा और इसके पास होते ही प्रदेश में ट्रांसफर शुरू हो जाएंगे लेकिन मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में ट्रांसफर प्रक्रिया से जुड़ा कोई प्रस्ताव या पॉलिसी पेश नहीं की गई जिसके कारण साफ है...
बाइडन ने एक कार्यक्रम के संबोधन में कहा, मुझे अपने काम से और अपने देश से बहुत प्यार है
Politics, देश विदेश, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान

बाइडन ने एक कार्यक्रम के संबोधन में कहा, मुझे अपने काम से और अपने देश से बहुत प्यार है

बाइडन के राष्ट्रपति पद की दौ़ड़ में रहते हुए अमरीका की जिस डेमोक्रेटिक पार्टी में हर तरफ निराशा और मतभेद नजर आ रहे थे वही पूरी डेमोक्रेटिक पार्टी भारतवंशी कमला हैरिस की एंट्री के बाद से बेहद उत्साह से भरी और एकजुट नजर आ रही है। शिकागो में चल रही 4 दिवसीय डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में यह स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा है। कन्वेंशन के पहले दिन मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने जिस तरह से कमला की दावेदारी के पक्ष में हुंकार भरी उसे अमरीका के इतिहास में राजनीति का एक नया अध्याय माना जा रहा है। हैरिस की दावेदारी का समर्थन करते हुए जो बाइडन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कमला एक ऐसी राष्ट्रपति होंगी, जिनका हमारे बच्चे अनुसरण कर सकें। वह एक ऐसी राष्ट्रपति होंगी, जिनका दुनिया भर के नेता सम्मान करेंगे, क्योंकि वह पहले ही इसकी हकदार है। वह एक ऐसी राष्ट्रपति होंगी, जिन पर हम सभी गर्व कर...