Monday, September 22

पटना सदर के अंतर्गत दो अनुमंडल पटना सदर अनुमंडल और पटना सिटी अनुमंडल तथा 34 पुलिस थाना क्षेत्र है।

इसका कुल क्षेत्रफल 34435 एकड़ है, जो पूर्व में कच्ची दरगाह और दीदारगंज से लेकर पश्चिम में जगदेव पथ तक 25 किलोमीटर लंबा और उत्तर में गंगा नदी के उस पार दियारा पंचायत से लेकर दक्षिण में बाइपास के आगे फ़तेहपुर तक 15 किलोमीटर तक फैला हुआ है।

बिहार सरकार ने राजस्व प्रशासन को सुदृढ़ और आम लोगों के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से भौगोलिक क्षेत्र में बिना परिवर्तन किए पटना सदर अंचल को चार भाग में विभाजित करने का निर्णय लिया है।मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि वर्तमान में पटना सदर के अंतर्गत दो अनुमंडल पटना सदर अनुमंडल और पटना सिटी अनुमंडल तथा 34 पुलिस थाना क्षेत्र है। इसका कुल क्षेत्रफल 34435 एकड़ है, जो पूर्व में कच्ची दरगाह और दीदारगंज से लेकर पश्चिम में जगदेव पथ तक 25 किलोमीटर लंबा और उत्तर में गंगा नदी के उस पार दियारा पंचायत से लेकर दक्षिण में बाइपास के आगे फ़तेहपुर तक 15 किलोमीटर तक फैला हुआ है।