Monday, September 22

25 को आंएगे राजस्थान – प्रधानमंत्री मोदी

जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी जोधपुर में राजस्थान हाइकोर्ट के 75 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ऐसे में प्रदेश के लोग ईआरसीपी प्रोजेक्ट के शिलान्यास की आस लगाए बैठे है। भजनलाल सरकार भी पीएम मोदी से जोधपुर के प्रस्तावित कार्यक्रम के अलावा अलग से भी समय मांग रही है। हालांकि, पीएमओ की ओर से मंजूरी नहीं मिली है।

हाईकोर्ट की स्थापना की प्लेटिनम जुबली समापन समारोह का आयोजन रविवार को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े विशिष्ठ अतिथि होंगे। हाईकोर्ट प्रशासन के अनुसार समारोह की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ करेंगे।