अब जनरल डिब्बों में भी आसानी से मिलेगी सीट, यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा फैसला
भारत। यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, अब जनरल डिब्बों में भी आसानी से सीट मिल जाएगी। रेलवे विभाग ने इस संबंध में बड़ा अपडेट दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद को बताया कि भारतीय रेलवे ने बड़े पैमाने पर ट्रेनों में नॉन-एसी कोचों की संख्या बढ़ाई है। ट्रेनों में नॉन एसी डिब्बों की संख्या बढ़कर लगभग 70 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा, अगले 5 सालों में अतिरिक्त 17,000 नॉन-एसी जनरल और स्लीपर कोच बनाने के लिए एक स्पेशल विनिर्माण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
54 लाख नॉन एसी सीटों की संख्या
रेल मंत्री ने बताया कि नॉन एसी डिब्बों में यात्रियों के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या अब 54 लाख हो गई है। जो कुल संख्या का 78 प्रतिशत है। वहीं, एसी सीटों की संख्या 22 प्रतिशत है। मंत्री ने आगे बताया कि जनरल और नॉन-एसी स्लीपर कोच का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए रेल...