वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर साइबर ठगों ने कर दी 5 लाख से अधिक की ठगी
रायपुर । सोशल मीडिया में साइबर ठगों ने वर्क फ्रॉम होम के जरिए ज्यादा कमाई का झांसा देकर एक युवती से लाखों रुपए ऑनलाइन ठग लिए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जयश्री ने इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए नंबरों पर संपर्क करने पर साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में पैसे लगाने पर भारी मुनाफा दिलाने का आश्वासन दिया। युवती ठगों की बातों में आ गई। इसके बाद उन्हें अलग-अलग कंपनियों में निवेश करने के नाम पर पैसे जमा करवाए गए। आरोपियों ने पीड़िता से कुल 5 लाख 20 हजार रुपए जमा कराए। इसके बाद रिटर्न कुछ नहीं दिया। इससे उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पीड़िता ने खमतराई थाने में मामले की शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। ऑनलाइन ठगी : वर्क फ्रॉम होम का झांसा, युवती से 5 लाख से अधिक की ठगी...