कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से गुरुवार को मुलाकात के बाद एनसी प्रमुख फारूक अब्दुला ने ऐलान किया कि हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। सीपीआइ (एम) भी हमारे साथ है। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम फिर से सत्ता में आएंगे। हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।
राहुल गांधी और खरगे दोनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। हालांकि कि कांग्रेस कितने सीट पर चुनाव लड़ेगी और एनसी कितने सीट पर चुनाव लड़ेगी। यह स्थिति अभी साफ नहीं हुई है। इसके साथ ही यह भी पता नहीं चल रहा है कि बड़ा भाई का रोल कौन अदा करेगा। गौरतलब है