दिवाली पर जयपुर पुलिस का बड़ा प्लान, 4 दिन 10 हजार ई-रिक्शा परकोटे से होंगे OUT, तैयार किया नया रूट मैप
दिवाली पर जयपुर में अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बड़ा प्लान। परकोटे में चलने वाले करीब 10 हजार ई-रिक्शा पर चार दिन का ब्रेक लगाया। ई-रिक्शाओं के लिए यातायात पुलिस ने तैयार किया रूट मैप।
राजधानी जयपुर में बाजार सज चुके हैं और दिवाली की सजावट के स्विच ऑन होने में अब कुछ ही समय बचा है। इस बार जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और लोगों को सुगम परिवहन सुविधा देने के लिए यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा संचालन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। अब परकोटे में चलने वाले करीब 10 हजार ई-रिक्शा चार दिन तक परकोटे में अपना वाहन नहीं चला पाएंगे। केवल 100 ई-रिक्शाओं को अनुमति दी गई है, जो निशुल्क लाने ले जाने का काम करेंगे।
निशुल्क ई-रिक्शा का रूट तय
यातायात ने निशुल्क ई-रिक्शा का रूट तय कर दिया है। 18 से 21 अक्टूबर तक सुबह से रात तक ई-रिक्शा संचालन किया जाएगा।
1- अजमेरी गेट - छोटी चौपड़ - त्रिपोलि...