Monday, September 22

बाइडन ने एक कार्यक्रम के संबोधन में कहा, मुझे अपने काम से और अपने देश से बहुत प्यार है

बाइडन के राष्ट्रपति पद की दौ़ड़ में रहते हुए अमरीका की जिस डेमोक्रेटिक पार्टी में हर तरफ निराशा और मतभेद नजर आ रहे थे वही पूरी डेमोक्रेटिक पार्टी भारतवंशी कमला हैरिस की एंट्री के बाद से बेहद उत्साह से भरी और एकजुट नजर आ रही है। शिकागो में चल रही 4 दिवसीय डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में यह स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा है। कन्वेंशन के पहले दिन मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने जिस तरह से कमला की दावेदारी के पक्ष में हुंकार भरी उसे अमरीका के इतिहास में राजनीति का एक नया अध्याय माना जा रहा है। हैरिस की दावेदारी का समर्थन करते हुए जो बाइडन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कमला एक ऐसी राष्ट्रपति होंगी, जिनका हमारे बच्चे अनुसरण कर सकें। वह एक ऐसी राष्ट्रपति होंगी, जिनका दुनिया भर के नेता सम्मान करेंगे, क्योंकि वह पहले ही इसकी हकदार है। वह एक ऐसी राष्ट्रपति होंगी, जिन पर हम सभी गर्व कर सकते हैं…और वह एक ऐतिहासिक राष्ट्रपति होंगी, जो अमरीका के भविष्य पर अपनी मुहर लगाएंगी। वहीं, बाइडन ने यह भी कहा है कि कमला को अपना उपराष्ट्रपति चुनना मेरे राजनीतिक जीवन का सबसे बेहतर निर्णय रहा है।

कन्वेंशन के पहले दिन राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ फर्स्ट लेडी जिल बाइडेनने भी भाषण दिया। बाइडन जब मंच पर पहुंचे तो लोग ‘थैंक्यू जो’ के नारे लगा रहे थे। इस दौरान बाइडेन ने अपनी बेटी एश्ले को गले लगाया। इस दौरान वो अपने आंसू पोछते हुए भी नजर आए