राशि के अनुसार बांधे राखी और बदलें किस्मत, जानें कौन सा रंग आपके भाई को बनाएगा भाग्यशाली
रक्षाबंधन सिर्फ एक धागा बांधने का दिन नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते में प्रेम, आशीर्वाद और परंपराओं का सुंदर संगमहै। यह पर्व रिश्तों को मजबूती देने के साथ-साथ शुभकामनाओं का भी प्रतीक है। इस बार रक्षाबंधन का पर्व शनिवार 09 अगस्त को मनाया जा रहा है। कहा जाता है कि अगर बहन अपने भाई की राशि के अनुसार राखी चुनती है और उसी रंग के कपड़े भी पहनती है, तो यह शुभ प्रभाव को कई गुना बढ़ा देता है। इस परंपरा के पीछे मान्यता है कि सही रंग और प्रतीक भाई की तरक्की, खुशहाली और रिश्ते में मधुरता लाते हैं।आइए जानते हैं राशि के अनुसार कौन-सी राखी और कपड़े सबसे शुभ माने जाते हैं।
मेष
मंगल ग्रह से प्रभावित मेष राशि के भाई साहसी और ऊर्जा से भरे होते हैं। इनके लिए लाल, गहरा लाल या सिंदूरी रंग की राखी सबसे शुभ रहती है। बहन अगर लाल, गुलाबी या सिंदूरी रंग के कपड़े पहनकर राखी बांधे तो यह भाई के आत्मविश्वास और शक्...