Monday, September 22

राजस्थान में एसआई पेपर लीक

पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर की साइक्लोनर टीम ने ’ऑपरेशन दुष्टदमन’ के तहत पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में फरार 50 हजार रुपए के इनामी कांस्टेबल को बुधवार को श्रीगंगानगर में पकड़ लिया। उसके साथ जोधपुर के दो अन्य बदमाशों के साथ होने की संभावना थी, लेकिन वे भाग गए। कांस्टेबल को कार्रवाई के लिए एसओजी जयपुर को सौंप दिया गया।

आइजी (रेंज) जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि सांचौर निवासी शैतानराम (44) पुत्र मोहनलाल बिश्नोई पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर  में कांस्टेबल है। एसआइ पेपर लीक में वह किंग पिन माना जा रहा है। एसओजी ने पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। शैतानराम के हैदराबाद में स्टील रैलिंग का काम करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सादे वस्त्रों में वहां स्टील रैलिंग मजदूर बन तलाश की थी। इसके बाद पुलिस ने करीमनगर में भी स्टील रैलिंग मजदूर बनकर तलाश की, लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका।