Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
भोपाल-फिर शुरू हो सकती हैं पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा,
भोपाल. स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने एक बार फिर से कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा को बहाल करने का मामला केंद्र के सामने उठा दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिल्ली प्रवास के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से हुई भेंट में मांग की है कि प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8 वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू की जाए।
मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में इसे लेकर ईरानी से चर्चा की। इस मौके पर स्कूल शिक्षा के अपर मुख्य सचिव एसआर मोहंती भी मौजूद थे।
बताया जाता है कि स्कूल शिक्षा विभाग पिछले कुछ सालों में कक्षा 10वीं के खराब रिजल्ट के पीछे कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा बंद करने को बड़ा कारण मान रहा है। वर्ष 2009 में राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू होने के बाद इन दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा बंद कर दी गई थी।
इस एक्ट के बाद से कक्षा 8 वीं तक किसी भी छात्र को फेल नहीं करने का नि...