Monday, September 22

अमेरिका में बर्फीला तूफान, 6 राज्यों में 6 फीट तक जमी बर्फ

betwaanchal.com
betwaanchal.com

न्यूयॉर्क. अमेरिका के पूर्वोत्तर इलाके में आए जबर्दस्त बर्फीले तूफान से देश में छह करोड़ लोगों के प्रभावित होने का अनुमान जताया गया है। हालांकि मंगलवार को तूफान पूर्वानुमान के विपरीत थोड़ा कमजोर दिखा। लेकिन न्यूयॉर्क में न कोई विमान उड़ा और न कोई भूमिगत ट्रेन नहीं चली। मैनहटन में हल्का हिमपात हुआ। बर्फीले तूफान के कारण तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है।

हजारों उड़ानें रद्द
न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया और बोस्टन के हवाई अड्डे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। न्यूयार्क हवाई अड्डे से मंगलवार की सारी उड़ानें रद्द कर दी गईं। फिलहाल सात हजार एक सौ से भी अधिक उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। अकेले मंगलवार को चार हजार तीन सौ उड़ानें रद्द की गईं।
यातायात सेवा ठप
बर्फीले तूफान से प्रभावित प्रांतों में सड़कें और यातायात सेवाएं रोक दी गई हैं। कारों को सड़क पर आने से मना किया गया है। सब-बे ट्रेनें बंद कर दी गई हैं। हालांकि मंगलवार को हालत थोड़ी सुधरती नजर आई।
6 प्रांतों में आपातकाल
न्यू जर्सी, कनेक्टिकट, रोड आइलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू हैंपशायर और न्यूयॉर्क में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। स्कूल बंद कर दिए गए हैं। न्यूयॉर्क के गर्वनर एंड्रयू कूमो ने मंगलवार को क्षेत्र में यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दियाbetwaanchal.com