Monday, September 22

केजरीवाल की सभा का नजारा

betwaanchal.com
betwaanchal.com

नई दिल्ली. दिल्ली के चुनाव में ओपिनियन पोल जहां अरविंद केजरीवाल को बहुमत दे रहे हैं। वहीं केजरीवाल की रैलियों में भी लोगों का भारी उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। ऐसा ही केजरीवाल की तीन रैलियों में भी दिखा। वे मंगलवार को दिल्ली के गांधी नगर, ओखला और त्रिलोकपुरी सीटों पर जनसभा करने पहुंचे। वे यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों का प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान केजरीवाल को सुनने और देखने के लिए लोग की भीड़ लग गई।betwaanchal.com