Monday, September 22

भोपाल-फिर शुरू हो सकती हैं पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा,

betwaanchal.com
betwaanchal.com

भोपाल. स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने एक बार फिर से कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा को बहाल करने का मामला केंद्र के सामने उठा दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिल्ली प्रवास के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से हुई भेंट में मांग की है कि प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8 वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू की जाए।

मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में इसे लेकर ईरानी से चर्चा की। इस मौके पर स्कूल शिक्षा के अपर मुख्य सचिव एसआर मोहंती भी मौजूद थे।
बताया जाता है कि स्कूल शिक्षा विभाग पिछले कुछ सालों में कक्षा 10वीं के खराब रिजल्ट के पीछे कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा बंद करने को बड़ा कारण मान रहा है। वर्ष 2009 में राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू होने के बाद इन दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा बंद कर दी गई थी।
इस एक्ट के बाद से कक्षा 8 वीं तक किसी भी छात्र को फेल नहीं करने का निर्णय लिया गया था। पिछले साल ही विभाग ने पत्र लिखकर इन दोनों कक्षाओं की बाेर्ड परीक्षा फिर से शुरू करने का प्रस्ताव एमएचआरडी को दिया था।
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार 2011 से लेकर 2014 तक के बीच कक्षा 10वीं का रिजल्ट 54 फीसदी से ऊपर नहीं गया है। 2014 में तो कक्षा 10 वीं का रिजल्ट 47.74 प्रतिशत रहा है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा बंद कर देने से ऐसे छात्र भी कक्षा 10वीं तक पहुंचने लगे हैं जिन्हें पुरानी कक्षाओं के ही विषयों का सही तरह से ज्ञान नहीं हो पाता है। इसका सीधा असर आगे की कक्षाओं के रिजल्ट पर पड़ रहा है।
पुराने प्रस्ताव को लेकर भी हुई चर्चा
इसके साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री ने ईरानी का ध्यान प्रदेश में स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए किये जा रहे प्रयासों की ओर भी दिलाया। उन्होंने केन्द्र सरकार के सामने लंबित प्रस्तावों के संबंध में भी केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से चर्चा की।
प्रदेश की ओर से दिए गए अन्य प्रस्तावों में नए हाई स्कूलों की स्वीकृति, 13वें वित्त आयोग की रुकी राशि दिलवाना तथा माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू करवाना आदि शामिल हैं। श्री जैन ने अनुकम्पा के प्रकरणों में नियुक्ति के बाद डीएड एवं बीएड के प्रावधान को लागू करवाने के लिये भी अनुरोध कियाbetwaanchal.com