Monday, September 22

गंजबासौदा-भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले सम्मान किया फिर आश्वासन मांगा

betwaanchal.combetwaanchal.com
betwaanchal.com

गंजबासौदा| वार्डएक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले नगरपालिका अध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल, रज्जन अग्रवाल, पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी को बुलाकर सम्मानित किया। फिर उनके सामने समस्याएं रखकर उन्हें हल करने का आश्वासन मांगा। पूर्व विधायक सहित नपा अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित वार्ड के नागरिकों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर निराकृत की जाएंगी। नपा अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड के विकास और समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। betwaanchal.com