
विदिशा। सोमवार रात शेरपुरा में अज्ञात लोगों ने दहशतगर्दी का माहौल बना दिया। सीएम हाउस के नजदीक ही न्यू जैन हाईस्कूल गली में खड़े कुछ चार पहिया वाहनों के जहां कांच फोड़ दिए, वहीं एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम भी दिया। सोमवार की सुबह जब लोगों ने उठकर देखा तो उनके वाहनों के कांच टूटे हुए थे। यहां तीन फीर व्हीलरों को शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा मुख्य बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के सामने लक्खू की दुकान में भी बीती रात करीब 27545 रुपए की चोरी हो गई।
शहर में कई इलाके चोर गिरोहों के निशाने पर बने हुए हैं। इनमें चहल-पहल वाले सार्वजनिक स्थानों पर ये चोर अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। इन दिनों माधव उद्यान क्षेत्र में चोरों ने घूमने फिरने के लिए आने-वालों में दहशत बना रखी है। पुलिस शहर में सक्रिय अज्ञात चोर गिरोह को पकड़ने में नाकाम बनी हुई है। इसके अलावा घरों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। खास बात यह है कि वाहन चोरों द्वारा जो बाइकें चुराई जा रही हैं उनमें एक कंपनी विशेष के वाहन अधिक हैं। शहर में हाल ही स्वर्णकार कालोनी क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में सिलसिले वार 6 दुकानों में चोरी की थी