Monday, September 22

ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, चोटिल फल्कनर नहीं खेल पाएंगे

betwaanchal.combetwaanchal.combetwaanchal.com
betwaanchal.com

मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि टीम के ऑल-राउंडर जेम्स फल्कनर पेट की मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे हैं, इसलिए हो सकता है कि वह वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच न खेल पाएं। इस खबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है।

फाइनल मैच में लगी थी चोट
24 वर्षीय फल्कनर ने मेलबर्न में सोमवार को स्कैन कराया। टीम का मेडिकल स्टाफ पिछले दो हफ्ते से लगातार उनके इलाज में जुटा हुआ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फीजियोथेरेपिस्ट अलेक्स काउंटूरियस के अनुसार फल्कनर को चोट रविवार को पर्थ में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान लगी। हालांकि यह गेंदबाजों को लगने वाली एक सामान्य चोट है।
जल्दी ठीक होने की संभावना
फल्कनर के पेट की स्कैनिंग रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि उनके पेट की मांसपेशियों में खिंचाव अभी बना हुआ है। फीजियोथेरेपिस्ट ने बताया कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। गेंदबाजों को तेजी से झुकाव के चलते ऐसी चोट लगती रहती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा कि जब तक यह तय नहीं हो जाता कि फल्कनर टीम में वापसी करने लायक हो गए हैं, उनका इलाज चलता रहेगा।betwaanchal.com