फसल नुकसान देखने पहुंचे शिवराज:पैर पर गिरकर किसान बोला- सब खत्म हो गया…….मुख्यमंत्री ने खर्च पूछकर कलेक्टर से कहा-दादा-अम्मा के पास शाम तक 50 हजार रुपए भिजवा देना
ओलावृष्टि से प्रभावित लटेरी के उनारसीकला और छोटी राघौगढ़ में शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। उनारसीकला में बने हेलीपैड से वह विधायक उमाकांत शर्मा के साथ 2 किमी दूर स्थित किसान जयमंडल सिंह के खेत पहुंचे। जहां धनिया की फसल पूरी तरह नष्ट थी। यहां से सीएम किसान दलभंजन सिंह यादव के खेत जैसे ही पहुंचे तो वह पैरो में गिर गया और कहा-सब खत्म हो गया।
सीएम ने दलभंजन और पत्नी फूलबाई को गले लगाकर फसल की जानकारी ली। दलभंजन ने बताया कि 4 बीघा खेत में पूरी फसल बर्बाद हो गई। सीएम ने पूछा कितना खर्च हुआ है। दलभंजन हिसाब लगा कर बता ही रहे थे कि सीएम बोले-26 हजार रुपए और पीछे मुड़कर मौजूद कलेक्टर उमाशंकर भार्गव से कहा दादा-अम्मा के पास शाम तक 50 हजार रुपए पहुंचा देना। उन्होंने दलभंजन से कहा कि अब सब ठीक है। बाकी जो होगा वो सर्वे के बाद मिल जाएगा और सीएम सभा स्थल की ओर चले गए।
ऐसा लगा रहा है कि धनिए क...










