Wednesday, September 24

फसल नुकसान देखने पहुंचे शिवराज:पैर पर गिरकर किसान बोला- सब खत्म हो गया…….मुख्यमंत्री ने खर्च पूछकर कलेक्टर से कहा-दादा-अम्मा के पास शाम तक 50 हजार रुपए भिजवा देना

ओलावृष्टि से प्रभावित लटेरी के उनारसीकला और छोटी राघौगढ़ में शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। उनारसीकला में बने हेलीपैड से वह विधायक उमाकांत शर्मा के साथ 2 किमी दूर स्थित किसान जयमंडल सिंह के खेत पहुंचे। जहां धनिया की फसल पूरी तरह नष्ट थी। यहां से सीएम किसान दलभंजन सिंह यादव के खेत जैसे ही पहुंचे तो वह पैरो में गिर गया और कहा-सब खत्म हो गया।

सीएम ने दलभंजन और पत्नी फूलबाई को गले लगाकर फसल की जानकारी ली। दलभंजन ने बताया कि 4 बीघा खेत में पूरी फसल बर्बाद हो गई। सीएम ने पूछा कितना खर्च हुआ है। दलभंजन हिसाब लगा कर बता ही रहे थे कि सीएम बोले-26 हजार रुपए और पीछे मुड़कर मौजूद कलेक्टर उमाशंकर भार्गव से कहा दादा-अम्मा के पास शाम तक 50 हजार रुपए पहुंचा देना। उन्होंने दलभंजन से कहा कि अब सब ठीक है। बाकी जो होगा वो सर्वे के बाद मिल जाएगा और सीएम सभा स्थल की ओर चले गए।

ऐसा लगा रहा है कि धनिए के खेत को हार्वेस्टर से काट लिया हो
बर्बाद फसलों को देखने के बाद सीएम उनारसीकला में सभा स्थल पर पहुंचे। सीएम ने सबसे पहले मौजूद लोगों से मास्क पहनने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से हुई बर्बादी की जानकारी विधायक उमाकांत शर्मा ने उसी दिन दे दी थी। आज दुख की घड़ी में आया हंू। खेतों में जाकर देखा तो ऐसा लग रहा है कि जैसे धनिए के खेत को हार्वेस्टर से काट लिया हो। मैं ऐसे समय में किसानों को नहीं छोड़ सकता।

उनारसीकला में बनेगा अस्पताल
सीएम के पहले विधायक उमाकांत शर्मा ने सभा को संबोधित कर कहा कि उनारसीकला जिला मुख्यालय से 150 किमी दूर है। यहां पर अस्पताल और सीएम राइज जैसे स्कूल की जरूरत है। इसके बाद सीएम ने उनारसीकला में एक चिकित्सालय स्वीकृत करने की घोषणा भी की।

बढ़ाया हौसला… साल हारा है , जिंदगी नहीं
सीएम ने कहा साल हारा है जिंदगी नहीं हारी। उन्होंने कलेक्टर को निर्देशित कर कहा कि सर्वे ईमानदारी से हो। सर्वे लिस्ट को पंचायत में चस्पा करवाई जाए। जिससे की जो किसान छूट गए हों उन्हें भी शामिल किया जा सके। सीएम ने कहा कि 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान होने पर राहत राशि का वितरण 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किया जाएगा और फसल बीमा अलग से मिलेगा। इस बार इसमें भी हमने सुधार किया है। किसान का जो नुकसान हुआ है। उसका 25 प्रतिशत बीमा कंपनी को पहले देना होगा और क्लेम बनने के बाद 75 प्रतिशत राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान ने यदि कर्ज लिया है तो कर्ज वसूली स्थगित कर अल्पकालीन लोन को मध्यम कालीन ऋण में बदला जाएगा और ब्याज भी हम भरवाएंगे। उन्होंने कहा कि पशुओं, मुर्गे-मुर्गियों और चूजे की मौत के बाद भी सहायता राशि दी जाएगी। हम ईंट-भट्टो सहित हर तरह के नुकसान की भरपाई करेंगे।

सीएम के उनारसीकला आने की जानकारी लगने पर हजारों लोग सभा स्थल पर जुट गए। इस भीड़ को देख कर सीएम ने बार-बार लोगों से मास्क लगाने का आव्हान किया। उन्होंने लोगों से हाथ उठा कर वैक्सीनेशन की जानकारी भी ली।

रिकॉल: सिरोंज और लटेरी के 58 गांवों में हुई थी ओलावृष्टि
6 और 8 जनवरी को लटेरी के 18 और सिरोंज के 40 गांवों में ओलावृष्टि हुई थी। लटेरी के प्रशासन ने ओला प्रभावित सभी 18 गांवों का सर्वे पूरा कर लिया है। यहां ओलावृष्टि से 1700 से अधिक किसानों की फसल प्रभावित हुई है। वहीं सिरोंज क्षेत्र में अभी सर्वे चल रहा है।

4 बीघा में बोई थी फसल, बेटा और दिव्यांग पोता पास
शाम तक 50 हजार रुपए मिलने के आश्वासन के बाद बुजुर्ग दंपती को बढ़ी खुशी थी। सीएम की सभा खत्म होने के बाद भास्कर संवाददाता किसान दलभंजन के खेत पर पहुंचा। वह पत्नी के साथ बैठे थे। भास्कर ने उनके हाल-चाल पूछे तो बताया कि 8 बीघा जमीन में से 4 बीघा भाई के पास चली गई है। एक बेटा है मेरा और 1 दिव्यांग पोता है। फसल बर्बाद होने से पूरी उम्मीदें खत्म हो गई थी, लेकिन सीएम ने हमारी परेशानी को समझा। उन्होंने शाम तक 50 हजार रुपए भिजवाने की बात कही है। इसके बाद बीमा की राशि भी मिलेगी। भास्कर ने शाम 6.30 बजे लटेरी तहसीलदार अजय शर्मा से दलभंजन के पास सहायता राशि पहुंचाने संबंधी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कलेक्टर साहब किसान तक राशि पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं।