विदिशा आवारा मवेशियों से परेशान हाेकर गुरुवार काे नटेरन के पुआरिया गांव के लोग ने शमशाबाद बासौदा रोड पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि आवारा मवेशियों को गौशाला पहुंचाया जाए। एक घंटे तक सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से आवारा मवेशियों से परेशान हैं। करीब 150 आवारा मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मौसम की मार से पहले ही कमर टूट चुकी है, जाे बची है उसे मवेशी उजाड़ रहे हैं। आवारा मवेशियाें से फसलों को बचाने के लिए किसानों को खेतों में चौकीदारी करना पड़ रही है। परेशान होकर आज सड़क पर बैठे हैं। हमारी मांग है कि आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला पहुंचाया जाए, जिससे हमारी फसलें बच सकें।
पुआरिया गांव के चंदन सिंह कुशवाहा ने बताया कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को आवारा पशुओं को गोशाला भेजने के लिए ज्ञापन दिया गया है। 1 घंटे चले चक्काजाम के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। ग्रामीणों के अड़ने पर अधिकारियों ने मांग मानते हुए आवारा पशुओं को सेऊ गोशाला पहुंचाने का आश्वासन दिया।