नपा के अमले ने शुक्रवार को शहर के विवेकानंद चौराहे से पीतल मिल चौराहा तक मुख्य मार्ग पर मुनादी कराकर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। इसके अलावा अतिक्रमण विरोधी दस्ते के प्रभारी अशोक राय ने टीम के साथ मुख्य मार्गों का निरीक्षण कर बस स्टैंड और सब्जी मंडी के पास हाईवे पर बड़ी संख्या में रखीं गुमठियों और हाथ ठेलों को भी हटवाया।
इस कार्रवाई में बस स्टैंड के पास से जहां नाश्ते, चाय व अन्य सामग्री बेचने वालों की 15 गुमठियां हटाईं, वहीं सब्जी मंडी के सामने लगे फल के 6 हाथ ठेलों को भी रास्ते से हटवाया। बस स्टैंड के पास बीएसएनएल कार्यालय के सामने नपा द्वारा कराए गए सौंदर्यीकरण वाले परिसर के अंदर ही चाय की दुकान चल रही थी। यही नहीं दुकानदार ने परिसर के अंदर ही कुर्सी-टेबिल रखी हुई थीं।
मुनादी कराकर दी चेतावनी
नगरपालिका ने पूर्व में बस स्टैंड सहित कई अन्य स्थानों पर से अतिक्रमण हटाए थे। इनमें से कई जगहों पर फिर से लोगों ने कब्जे जमा लिए हैं। ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नपा के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने कार्रवाई का अभियान शुरू कर दिया है। नपा के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के प्रभारी अशोक राय ने बताया कि शुक्रवार को की गई मुनादी कराकर लोगों को अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई है।