तीसरे दिन भी जारी रही प्रशासन की कार्रवाई-शिवरामपुर पड़रिया में कुरैशी के वेयरहाउस पर चली जेसीबी, विवाद की जड़ जमींदोज
विद्युत विभाग के एसई पर लोकायुक्त का छापा पड़वाने के बाद से जफर कुरैशी पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। पिछले 3 दिनों से प्रशासन की अलग-अलग विभाग की टीमें जफर कुरैशी और उसके रिश्तेदारों के अवैध धंधों पर छापेमारी में लगी हुई है।
शनिवार को राजस्व विभाग की टीम शिवरामपुर पड़रिया में कुरैशी के निमार्णरत वेयरहाउस पर पहुंची। इस दौरान तहसीलदार कमल मंडेलिया के नेतृत्व में वेयरहाउस के आगे शासकीय भूमि की नपती की गई। वहीं वेयरहाउस के आगे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके वेट ब्रिज मशीन का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे प्रशासन ने तोड़ दिया।
वहीं इस पूरे विवाद की जड़ विद्युत ट्रांसफार्मर को भी जमींदोज कर दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार दौजीराम अहिरवार ने बताया कि मौके पर जांच के दौरान पाया गया कि शिवरामपुर के शासकीय नंबर 526 जिसका रकबा 4 बीघा का है, इसमें से सात विस्वा जमीन पर जफर कुरेशी नए नलकूप खनन और अ...