समाजसेवी संगठन जन चेतना मंच आनंदपुर द्वारा विदिशा में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन द्वारा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को दिए ज्ञापन के माध्यम से सिरोंज, लटेरी तहसील की अनेक समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके शीघ्र निराकरण की मांग की गई।
इसमें सिरोंज को जिला व आनंदपुर को तहसील बनाए जाने, लटेरी में दिव्यांग जनों के लिए छात्रावास, आनंदपुर कस्बा में सेंट्रल बैंक की पुनर्वापसी। लटेरी में सिरोंज चौराहे पर विवेकानंद स्वामी की प्रतिमा स्थापित कर उनके नाम पर चौराहे का नामकरण करने। आनंदपुर, मुरवास, उनारसी, झूकर जोगी उप केंद्रों पर आधार कार्ड कियोस्क सेंटर खोलने, आनंदपुर में नल जल के लिए नवीन पाइप लाइन बिछवाने सहित अन्य प्रमुख मांग रखी गईं।
गर्मी के गहराया पेयजल संकट, एक बैंक को भी 5 किमी दूर संचालित
आनंदपुर कस्बा की आबादी 6 हजार होने के बाद भी अनेक समस्याएं हैं। कस्बा में कोई भी बड़ी बैंक नहीं है। यहां सिर्फ एक ही राष्ट्रीयकृत बैंक थी। वह भी कई सालों से कस्बा से 5 किमी दूर सदगुरु नगर से संचालित हो रही है। पाइप लाइन नहीं होने से कस्बावासी पेयजल की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर करते हैं अपडाउन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर के अपडाउन करने व अनियमित आने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आनंदपुर को उप तहसील टप्पा का दर्जा व राजस्व इंस्पेक्टर कक्ष होने के बाद भी नायब तहसीलदार का न बैठना सहित अन्य प्रमुख समस्याएं हैं।
जिन्हें लेकर संगठन पूर्व में भी तीन दिवसीय हड़ताल सहित अनेक ज्ञापन दे चुका है किंतु अभी तक कोई संतोषजनक समाधान नहीं हुआ है। संगठन के जिला मीडिया प्रभारी समंदर सिंह जादौन और रघुवीर अहिरवार के नेतृत्व में दर्जन भर गांव के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर ज्ञापन सौंपा।