राजस्व विभाग ने विदिशा का नाम रोशन किया है। विभाग ने नामांतरण के मामलों में प्रदेश में अव्वल स्थान पाया है तो वहीं राजस्व प्रकरणों के निराकरण के मामलो में प्रदेश स्तर पर विदिशा जिला तीसरे स्थान पर है, जबकि भोपाल संभाग में पहले नंबर पर है।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने विदिशा जिला प्रदेश में अव्वल रहने पर उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों धन्यवाद दिया और कहा कि इसी प्रकार की स्पीड राजस्व के मामलो में बनाए रखें, ताकि विदिशा जिला किसी भी क्षेत्र में पिछड़ न पाए। कलेक्टर ने वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पहले दो स्थान हासिल करने वाले अधिकारियों व समुचित राजस्व कार्यालय के अमले को शील्ड देकर सम्मानित किया है।
उन्होंने कहा कि इसके पीछे यह मंशा है कि जो इस दौड़ में पीछे रह गए है वे अपने आपको कैसे आगे लाएं की प्रेरणा देना है। वहीं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में विभागों की पोजीशन ठीक नहीं है, जिसके कारण कई वार कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को फटकार लगा चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके कई अधिकारी अपनी कार्यशैली नहीं बदल रहे हैं, जिसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और कलेक्टर ने तीन नगरपालिका के सीएमओ के वेतन रोकने के आदेश दिए थे।