नीति आयोग के प्रभारी अधिकारी हरी रंजन राव ने विदिशा जिले के ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा किया । इस दौरान हरी रंजन राव ने विदिशा विकासखंड के ग्रामों का भ्रमण करके नीति आयोग के मापदंड अनुसार योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। नीति आयोग के प्रभारी अधिकारी हरिरंजन राव ने ग्राम हांसुआ के आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचकर स्व सहायता समूह के सदस्यों से प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं से पूछा कि वह प्रशिक्षण क्यों ले रही है। उसका ग्रामीण क्षेत्र में क्या स्कोप है और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया । प्रभारी अधिकारी ने ग्राम भाटनी की आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचकर बच्चो को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और बच्चो से भी बात की । इस दौरान उन्होने गांव के सरपंच से कहा कि सीएचओ की जानकारी पूरे गांव वालो को दी जाये जिससे किसी की भी तवियत खराब होने पर तत्काल उसे दवाईया मिल सके। उन्होने सीएचओ से कहा कि गर्भवती महिलाओं की जानकारी रखे ताकि डिलेवरी के दौरान महिला को कोई परेशानी न हो।
स्वयं जॉच कराकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखा
नीति आयोग के प्रभारी ने अहमदपुर के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर व्यवस्थाओ का हाल जाना वहा मौजूद डॉक्टरो और नर्सो से वात की और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के वारे में जानकारी ली । इस दौरान नीति आयोग के प्रभारी हरी रंजन राव ने शुगर की जॉच कराकर देखा कि सही जॉच हो रही है कि नहीं । उन्होंने डिलेवरी रूम की व्यवस्थाएं देखी और महिने में कुल कितनी डिलेवरी होती है और कितनी यहां से रेफर हुई है इसकी जानकारी ली । इस दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गवए जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसटए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी साथ मौजूद थे ।