महिलाओं और युवाओं को बड़ी सौगात… उमर अब्दुल्ला ने कृषि के लिए ₹815 करोड़ और पर्यटन विकास के लिए ₹390 Cr किए आवंटित
                    जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को राज्य का बजट पेश करते हुए इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्र स्थायी शांति की राह पर है। यह पिछले सात वर्षों में निर्वाचित सरकार की ओर से पेश किया जाने वाला पहला बजट है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने उल्लेख किया कि राज्य का GST अनुपालन बढ़ा है और सतत विकास लक्ष्यों (LDG) के साथ तालमेल बिठाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
युवाओं और महिलाओं पर फोकस
उमर अब्दुल्ला ने कि राज्य के बजट का फोकस युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने, क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करने और राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रयास करने पर था। बजट में कृषि के लिए 815 करोड़ रुपये का आवंटन शामिल है, जिससे 2.88 लाख नौकरियां पैदा होंगी। राज्य दो-फसल पैटर्न को बढ़ावा देगा और बागवानी के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगा। सरकार ऊन प्रसंस्करण को बढ़ावा देने और चमड़ा कमाना उद्योग को बढ़ावा...                
                
            









