गौतम गंभीर नहीं… रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ को दिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने का श्रेय
भारत इस साल की शुरुआत में रोहित शर्मा की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती थी। लेकिन इस खिताब को जीतने का श्रेय रोहित शर्मा ने खुद पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को देकर चौंका दिया है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का श्रेय वर्तमान कोच गौतम गंभीरी नहीं, बल्कि पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को दिया है। सीएट अवॉर्ड शो में रोहित ने कहा कि द्रविड़ ने टीम में ऐसी मानसिकता पैदा की, जिससे उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में मदद मिली। ज्ञात हो कि 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद हिटमैन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने द्रविड़ के मार्गदर्शन में 2024 का टी20 विश्व कप अपने नाम किया। इसके बाद द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर ने ली, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में रोहित एंड कंपनी के साथ मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता।
किसी भी ...