
राजस्थान की वित्तमंत्री और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को बजट 2025 के तहत विभिन्न प्रस्तावों पर नई घोषणाएं की हैं। अजमेर के चारों ओर रिंग रोड और पुष्कर कॉरिडोर के तहत ब्रह्मा मंदिर और घाटों का विकास कार्य होगा। इसके अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर, मसूदा, केकड़ी, जैतारण-बर में अलावा सड़कों, जलदाय विभाग, खेलकूद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि से जुड़ी घोषणाएं की गई हैं।