Monday, September 22

मौसम विभाग ने आज पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। देशभर के कई राज्यों में27 फरवरी को मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। मौसम विभाग ने आज पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। साथ ही मैदानी इलाकों में भी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने सेटेलाइट इमेज के माध्यम से दिखाया किस तरह घने बादलों की चादर छाए हुई है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी हो रही है।

IMD से मिली जानकारी के मुताबिक़ राजधानी दिल्ली में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट है। इसके साथ ही बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है। तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।