Monday, September 22

भारतीय वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की इनकम में अब ज़बरदस्त इजाफा होने वाला है। 

जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल रही है। यूं तो इस टूर्नामेंट का होस्ट पाकिस्तान है, लेकिन भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पहले दो मैच जीत चुकी है और सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इससे टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है। इसी बीच भारतीय वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित की इनकम से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। रोहित की इनकम में ज़बरदस्त इजाफा होने वाला है। ख़ास बात यह है कि इसके लिए रोहित को खेलना भी नहीं पड़ेगा।

रोहित को बिना खेले हर महीने लाखों रुपये मिलेंगे, यह पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसा कैसे होगा? दरअसल रोहित ने अपना एक शानदार अपार्टमेंट किराए पर दे दिया है। रोहित का यह अपार्टमेंट मुंबई (Mumbai) के लोअर परेल (Lower Parel) इलाके में है। इस अपार्टमेंट को किराए पर देने से रोहित को हर महीने 2.6 लाख रुपये मिलेंगे।