रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को मिल सकता है डबल तोहफा
महाराष्ट्र। सरकार की चर्चित मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले साल जुलाई में शुरू की गई इस योजना के तहत राज्य की 21 से 65 वर्ष की गरीब महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक इस योजना से 2.25 करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। अब तक पात्र महिलाओं को 12 महीने में कुल 18000 रुपये मिल चुके हैं। लेकिन जुलाई महीना बीत जाने के बाद भी लाडली बहनों को इस महीने की राशि अब तक नहीं मिली है। सूत्रों के हवाले से लाडकी बहीन योजना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि जुलाई और अगस्त दोनों महीनों की राशि यानी कुल 3000 रुपये की रकम एक साथ पात्र महिलाओं के खातों में जमा की जाएगी। यह राशि रक्षाबंधन से पहले या अगस्त के पहले सप्ताह में मिलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख अब तक घोषित नहीं क...