शहर में घुसा बेकाबू ट्रक, कई गाड़ियों को मारी टक्कर, मची अफरा-तफरी, फिर लोगों ने ड्राइवर को धुना
रात्रि में नो एंट्री के बावजूद एक ओवरलोड ट्रक ने शहर में एंट्री कर ली। इके बाद ओवरलोडेड ट्रक ने नो एंट्री और बैरिकेड को तोड़ते हुए शहर की सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया। मामला कोटा शहर का है।
जहां यह घटना नयापुरा अग्रसेन चौराहे से शुरू हुई। वहां से एक तेज रफ्तार ओवरलोडेड ट्रक ने बैरिकेड को तोड़ते हुए नयापुरा चंबल पुलिया से कुन्हाड़ी की ओर दौड़ लगा दी। ट्रक की गति इतनी तेज थी कि उसने रास्ते में कई वाहनों को टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया।
घटना के बाद अन्य वाहन चालकों ने ट्रक का पीछा किया। पीछा करते हुए लोग महाराणा प्रताप चौराहे तक पहुंच गए। वहीं यातायात पुलिस को भी इस बारे में पहले जानकारी मिल गई थी। जिसकी वजह से सामने से आ रहे ट्रक को रोकने के लिए पुलिस भी प्रयास कर रही थी। लेकिन इस दौरान ट्रक का एक टायर पंचर हो गया था, जि...