
जोधपुर शहर की प्यास बुझाने वाले कायलाना और तखतसागर में पिछले कुछ समय से निरंतर पानी टूट रहा है। जोधपुर शहर में पेयजल संकट गहरा रहा है। कायलाना व तखतसागर का जलस्तर कम होता जा रहा है। पीएचईडी के अनुसार वर्तमान में कायलाना और तखतसागर में 204 एमसीएफटी पानी बचा है। यह पानी महज तीन दिन तक ही शहरवासियों की प्यास बुझा सकता है। इसके चलते पीएचईडी पाइप लाइनों के रखरखाव के लिए 16 नवम्बर को एक बार फिर शटडाउन लेगा। जोधपुर शहर की प्यास बुझाने वाले कायलाना और तखतसागर में पिछले कुछ समय से निरंतर पानी टूट रहा है। राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से आने वाला पानी कम होने और शहर की आपूर्ति ज्यादा है। सोमवार को दोनों ही जलाशयों को मिलाकर सिर्फ तीन दिन का पानी ही बचा है। अधिकारियों के अनुसार राजीव गांधी नहर से पूरा पानी सप्लाई नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है।
राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से वर्तमान में प्रतिदिन 11-12 एमसीएफटी पानी आ रहा है, जबकि जोधपुर में 14 एमसीएफटी पानी की डिमांड है। ऐसे में पिछले कुछ दिन से कायलाना और तखतसागर में जो पानी स्टोर है, वही पानी शहरवासियों को सप्लाई किया जा रहा है। इसमें नहर से होने वाली आवक से करीब सवा एमसीएफटी अधिक पानी शहरवासियों को स्टोर किए हुए पानी से सप्लाई किया जा रहा है। कायलाना और तखतसागर में आने वाले पानी की सप्लाई ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो रही है। जोधपुर शहर के फिल्टर प्लांट, पंप हाउस, पाइप लाइनों के अति आवश्यक रख रखाव व सफाई के लिए 16 नवम्बर को जोधपुर शहर के समस्त फिल्टर हाउस से सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रहेगी।