बीजेपी ने कनार्टक को लूटने के लिए दिए ब्लैंक चैक: राहुल गांधी
बेलगांम। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेलगाम में रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने यहां बीजेपी नेताओं पर निशाने साधते हुए कहा कि उन्हें कर्नाटक में हआ भ्रष्टाचार नहीं दिखता। उन्होंने कर्नाटक को लूटने के लिए मंत्रियों को ब्लैंक चैक दिए।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस गरीबों की लड़ाई लड़ती है। राहुल गांधी ने कहा कि उनके पिता राजीव ने कंप्यूटर लाने की घोषणा की तो बीजेपी के लोगों ने संसद में उनका मजाक उड़ाया था, बीजेपी नेताओं का कहना था कि इससे लोगों की नौकरियां खत्म हो जाएंगी। लेकिन आज दुनिया इस बात की गवाह है कि भारत में आईटी के कारण ही बड़े सकरात्मक बदलाव हुए। राहुल ने कहा कि कर्नाटक में आईटी की सफलता हुई क्योंकि हमने सभी लोगों का फायदा किया। बाद में बीजेपी के लोग आते हैं भाषण देते हैं कि इंडिया सुपर पावर बन सकता है लेकिन बनाया किसने कांगे्रस पार्टी ने, कर्नाटक की गरीब ज...