नईदिल्ली। दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लग सकता है। सूत्रों से मिली जानकार के अनुसार दिल्ली विधानसभा को भंग नहीं किया जाएगा, बल्कि इसकी जगह राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है। यानी साफ है कि दिल्ल में अभी चुनाव नहीं कराए जाएंगे। बीजेपी ने भी आगे की रणनीति की घोषणा करते हुए कहा कि वह आम आदमी पार्टी के खिलाफ धरने पर बैठेगी। यह धरना प्रदश्रन जंतर-मंतर पर 16-18 फरवरी तक चलेगा।
प्रशांत भूषण बोले- नहीं चाहते थे सरकार गिरे
बस 49 दिन में ही सीएम की कुर्सी से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने पर आप के संस्थापक सदस्यों में से एक प्रशांत भूषण ने कहा कि वह नहीं चाहते थे कि केजरीवाल सरकार गिर जाए। लेकिन कांग्रेस-भाजपा ने मिल कर ऐसे हालात बना दिए कि केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ा। अब अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए स्वतंत्र हो गए हैं। आप लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक भी कर रही है और शनिवार से ही पार्टी झाडू यात्रा की शुरूआत भी कर रही है। वहीं आप के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने बीजेपी में जाने के संकेत दिए हैं। इसका जवाब असल में तो चुनाव के बाद ही मिलेगा, लेकिन यह तय है कि लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगते वक्त केजरीवाल और उनकी पार्टी को बदलाव और साफ सुथरी सरकार देने के वादे पर प्रतिबद्धता को लेकर जवाब देना होगा। शुक्रवार को बतौर सीएम आखिरी बार जब केजरीवाल अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे, तो उनका उत्साह देख कर यह तो लग रहा था कि कोर समर्थकों के बीच अभी भी केजरीवाल का क्रेज बरकरार है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर मतदाता उनके प्रति वह समर्थन और भरोसा दिखा पाएंगे, इस बारे में निश्चित रूप से अभी कुछ नहीं कहा जा कसता।
लोकसभा चुनाव के लिए नया नारा (शीला हारीं, अब मोदी की बारी) देकर आप ने यह तो साफ कर दिया है कि उसके निशाने पर नरेंद्रमोदी होंगे, लेकिन केजरीवाल के भाषण से यह संकेत भी मिला की वह लोकसभा चुनाव में मुकेश अंबानी को भी मुद्दा बनाएंगे। केजरीवाल ने कांगे्रस और भाजपा, दोनों को अंबानी के हाथों की कठपुतली बताया। वह बतौर सीएम गैस कीमत विवाद को लेकर अंबानी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा चुके हैं। केजरीवाल ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, मुकेश अंबानी ने एक बार कहा था कि कांग्रेस उनकी दुकान है और वह वहां से कुछ भी खरीद सकते हैं। दस साल से वही यूपीए की सरकार को चला रहे हैं। मोदी के पीछे भी मुकेश अंबानी का हाथ है। मोदी हेलिकॉप्टर में घूमते हैं। बड़ी-बड़ी रैलियों के लिए उनके पास पैसे कहां से आते हैं? जब हमने इस बात पर मुकेश अंबानी पर अंगुली उठाई तो कांग्रेस और भाजपा ने हाथ मिला लिए।