Saturday, September 27

आरएसएस ने खेला हिन्दू कार्ड, कहा देशभर में हिन्दुओं पर हो रहे अतयाचार

mohan bhagwat

नईदिल्ली। भरतीय जनता पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जहां अल्पसंख्यक कार्ड के जरिए मुस्लिमों पर पहुंच बनाने की जुगाड़ में हैं, वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने उत्तर प्रदेश में भाजपा को सभी 80 सीटों पर विजयी दिलाने के लिए हिन्दुओं से एकजुट होने का आह्वान किया है। माना जाता है कि संघ भाजपा की रीढ़ की हड्डीहै। लेकिन अब यही रीढ़ विरोधियों (अल्पसंख्यकों) की चाल को निष्फल करने के लिए हिन्दुओं को एकजुट होने को कह रही है।
आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं ने बनारस के निवेदिता शिक्षा सदन के बंद कमरे में मीटिंग कर देश भर में खास कर उत्तर प्रदेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंतन किया। इस गुप्त बैठक में आरएसएस नेता काशी प्रांत और सर संघ संचालक मोहन भागवत के बीच लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर भी गहन बातचीत हुई। आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार और मधुभाई कुलकर्णी भी संघ के 30 प्रचारकों के साथ बैठक में मौजूद थे। संघ की अगली बैठक 16 फरवरी यानी रविवार को होने वाली है।
मुजफ्फरनगर हिंसा का जिक्र भागवत ने कहा कि यूपी समेत देशभर में हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने मुजफ्फरनगर हिंसा का जिक्र करते हुए उसे एक सबूत के तौर पर बताया। भागवत ने इस बात पर जो डाला कि ऐसे हमलों में हिन्दुओं पर ही सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ है। उन्होंने कहा कि आम चुनाव बाद जो अगली सरकार बनेगी, उसे उन लोगों पर सख्ती से पेश आना होगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना हो।