बारदोली। नरेंद्र मोदी के गढ़ में राहुल गां
गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी में अपनी रैली में नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को करारा जवाब दिया। राहुल के पटेल वाले बयान पर मोदी ने कहा, सरदार पटेल कांग्रेस के लिए राजनेता हो सकते हैं, लेकिन हमारे लिए राष्ट्रीय नेता हैं। नरेंद्र मोदी ने इस रैली में वे काफी बातें दोहराई जो उन्होंने इंफाल रैली में बोली थीं। उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्व अष्ट लक्ष्मी है और लक्ष्मी कमल पर बैठती हैं। मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नाम तरूण हो जाने से कोई तरूण नहीं हो जाता, इसके लिए सोच भी तरूण होनी चाहिए। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह उत्तर पूर्व से सांसद हैं और 10 साल से प्रधानमंत्री हैं, फिर भी उत्तर पूर्व पिछड़ा हु
आ है, तो पूरे देश का क्या हाल होता होगा। उन्होंने असम में बेरोजगारी, बांग्लादेशी शरणार्थी और कानून व्यवस्था के मुद्दे भी उठाए। मोदी ने वादा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर विदेशों में जमा काला धन देश वापस लाने की कोशिशें शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत का विकास उनकी प्राथमिकता होगी ताकि पूरे हिंदुस्तान का विकास हो सके। यहां लोग मंत्री बन जात हैं। धी ने हुंकार भरी। राहुल ने मोदी औश्र उनकी नीतियों पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि गुजरात में अमीरों की सरकार है। राहुल ने कहा कि यहां कुछ चुनिंदा लोगों के हाथों में ही सत्ता है और गरीब तबके का खयाल नहीं रखा जाता है। गुजरात के बारदोली में रैली के दौरान राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कटाक्ष किया कि चाय बनाने वालों की इज्जत करो, उल्लू बनाने वालों की नहीं। उन्होंने कहा कि जेल की हवा खाकर
राहुल ने कहा कि गुजरात में 6 हजार किसानों ने आत्महत्या की। 40 हजार
सिख किसानों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर कहा कि उन्हें गुजरात से निकाला जा रहा है। सिख, किसान बदहाल व परेशान हैं। उन्होंने बीजेपी के सहयोगी अकाली दल पर भी वार करते हुए कहा कि पंजाब की सरकार ने भी इन सिख किसानों की समस्याओं की अनदेखी की। गुजरात सरकार द्वारा तय की गई गरीबी रेखा का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि प्रतिदिन 11 रूपये ज्यादा कमाने वाला गरीब नहीं है, यह बात गरीबों से साथ मजाक नहीं, तो और क्या है।
हजारों स्कूल कारोबार बंद राहल ने कहा कि गुजरात में शिक्षा की स्थिति अच्छी नहीं है। यहां 13 हजार सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए। उन्होंने कहा कि इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जाता है। गुजरात के कारोबारियों की समस्याओं का जिक्र करते राहुल ने कहा कि यहां 55 हजार छोटे कारोबारियों के काम बंद हो गए। उन्होंने इसके राज्य सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।
जनता के हाथ में हो शक्ति राहुल ने गुजरात के विकास के बारे में कहा कि यहां विकास जनता की वजह से हुआ है किसी एक आदमी की वजह से नहीं यहां सिर्फ एक आदमी के हाथों में सारे शक्ति है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी एक व्यक्ति को अधिकार देने की बजाए जनता के हाथ में शक्ति देना चाहती है।
पटेल की मूर्ति सियासी फायदे के लिए राहुल ने कहा कि मोदी इतिहास के बारे में जानते नहीं, गांधी और पटेल की विचारधारा जानते तक नहीं हैं, लेकिन सियासी फायदे के लिए वो उनकी मूर्ति बनाने की बात कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि हम बात नहीं करते, सरदार पटेल और गांधी जी हमारे दिल में बसते हैं और उनकी विचारधारा हमारे दिमाग में है।
केंद्र के पास विकास की नीति नहीं इससे पूर्व इम्फाल की रैली में नरेंद्र मोदी ने यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास नॉर्थ ईस्ट के विकास की कोई नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक गलत नीतियों के कारण देश के इस हिस्से को नजरअंदाज किया जाता रहा है। सियासी प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार को आरोप-प्रत्यारोप से बचकर न्याय करना चाहिए।
8 राज्य बदल सकते हैं भाग्य स्थानीय लोगों का मन मोहने की कोशिश करते हुए मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्य देश का भाग्य बदलने वाले हैं। उन्होंने कहा अष्टलक्ष्मी कमल पर विराजती है। मोदी ने कहा कि आतंकवाद और घुसपैठ यहां की बड़ी समस्याएं हैं। इन पर लगाम कसने की जरूरत है।
दिल्ली में नीडो की मौत राष्ट्रीय शर्म हाल ही में दिल्ली में उत्तर-पूर्व के छात्र नीडो तानियान की मौत पर दुख जाते हुए मोदी ने कहा कि वे उस परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने दिल्ली में नीडो की मौत को राष्ट्रीय शर्म करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा कांग्रेस की उन दुर्भाग्यपूर्ण नीतियों के कारण हो रहा है। जो उनके पिछले साठ साल से अपनाई आठर इस क्षेत्र का विकास न कर उनकी उपेक्षा की।