Sunday, September 28

मोदी को पीएम बनने से रोकेगा राहुल गांधी का प्लान बी

rahul11

नईदिल्ली। देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में भले ही जीत हांसिल करने का दम भर रही हो, लेकिन कांग्रेस के बड़े नेताओं को इसकी उम्मीद काफी कम है। तमाम सर्वे में भी कांग्रेस की स्थिति बेहद कमजोर दिखाई जा रही है। ऐसे में कांग्रेस अपने प्लान बी पर भी काम करने में जुट गई है। कांग्रेस का प्लान बी किसी भी तरह नरेंद्र मोदी और एनडीए को सत्ता तक पहुंचने से रोकने का है। इसके लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अंदरूनी तौर पर एक प्लान तैयार कर चुके हैं। इस प्लान बी के तहत राहुल गांधी कांग्रेस के समर्थन से किसी तीसरे मोर्चे की सरकार बनवा सकते हैं और इस दौरान कांग्रेस को मजबूत करने के बाद मध्यावधि चुनाव की स्थिति पैदा करवा सकते हैं। एआईसीसी की बैठक में राहुल के दिए गए एक बयान को भी उनके प्लान बी से जोड़कर देखा जा सकता है। इस बैठक में उन्होंने देशभर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एनआरएमबी यानी नॉट रिच नॉट मिडिल क्लास और नॉट बीपीएल की बात करते हुए कहा था कि भारत में 70 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा था कि और अगर ये वर्ग कांग्रेस का वोटर बन जाए तो आम चुनाव जीतना आसान होगा, लेकिन इसे वोटर बनाने के लिए कांग्रेस को वक्त की दरकार होगी। कांग्रेस हारी, तब भी किंगमेकर आम चुनाव में हार मिलने के बावजूद कांग्रेस किंगमेकर की भूमिका में रह सकती है। राहुल गांधी वर्तमान राजनीतिक हालात पर पूरी तरह नजर रखे हुए हैं। राहुल का दांव है कि वे अपने सहयोगियों को साथ बनाए रखने के साथ ही, जेडीयू, टीएमसी, बीजेडी, जेडीएस और दूसरी अन्य पार्टियों की मिली जुली सरकार बनवाने की संभावना पर अमल करवाएं। बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस ऐसा प्रयोग दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाकर कर चुकी है।
क्या करेंगे राहुल गांधी आम चुनाव में सत्ता में नहीं पहुंचे तो राहुल गांधी कांग्रेस को मजबूत करेंगे। मोदी को रोकने की रणनीति में सफल रहने के बाद राहुल पार्टी की तैयारियों को नए सिरे से धार देंगे और कांग्रेस की दिशा-दशा बदलने के लिए काम करेंगे।