बुनकरों को जबरन हटाकर सभा करना चाहती थी आम आदमी पार्टी
वाराणसी। आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की शहर में मुश्किलें दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को शिवाजीनगर स्थित चरखा पार्क में भी लोगों ने केजरीवाल को सभा करने के लिए मंच नहीं बनाने दिया। यहां केजरीवाल को शनिवार दोपहर 3 बजे से सभा करनी थी। आप ने इसके लिए स्थानीय बीजेपी विधायक के बेटे पर आरोप लगाया है। वहीं, बीजेपी विधायक के बेटे का कहना है कि आप कार्यकर्ता पार्क में काम करने वाले बुनकारों को वहां से हटने के लिए दबाव बना रहे थे। खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी को इस पार्क में सभा करने के लिए प्रशासन की तरफ से भी मंजूरी नहीं मिली थी। बता दें कि काशीपुरा में शुक्रवार को भी कुछ लोगों ने केजरीवाल को सभा नहीं करने दी थी। उधर प्रशासन ने केजरीवाल को चरखा पार्क में सभा के लिए मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। दूसरी और अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह चरखा पार्क के बुनकरों से मिलकर उनका ...