वाराणसी। बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के गुरूवार को नामांकन के दौरान वाराणसी में हुए रोड शो पर कांग्रेस भड़क गई है और उसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, मोदी के रोड शो का सभी टीवी चैनलों पर उस समय सीधा प्रसारण किया गया, जब 117 सीटों के लिए वोटिंग चल रही थी। यह आचार संहिता का उल्लंघन है और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश है।
मोदी ने गुरूवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने से पहले मोदी ने रोड शो किया जिसमें समर्थकों की भीड़ उमड़ी थी। रोड शो के दौरान मोदी ने तीन महान हस्तियों मदन मोहन मालवीय, सरदार पटेल और स्वामी विवेकानंद को नमन किया था और उनकी मूर्तियों पर माल्यार्पण किया था। लेकिन सपा कार्यकताओं ने मोदी के माल्यार्पण के बाद मदन मोहन मालवीय की मूर्ति को गंगाजल से धोया। एसपी कार्याकर्ताओं का कहना था कि मोदी के हाथ गोधरा कांड से रंगे हुए हैं इसलिए ऐसा किया जा रहा है।
नामांकन से पहले कलेक्टर ऑफिस के बाहर मोदी ने कहा आज काशीवासियों ने मुझे जो प्यार दिया है, मैं उसे अभिभूत हूं। मैं इस धरती को प्रणाम करता हूं, मैं यहां की परंपरा को प्रणाम करता हूं। यहां आने के बाद लगता है कि न तो मुण्े किसी ने यहां भेजा है और न ही मैं यहां आया हूूं। मुझे तो मां गंगा ने यहां बुलाया है।
नामांकन के लिए मोदी जब कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे तो उन्होंने बाहर करीब 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा था। इसकी वजह यह थी उनके पहले जो उम्मीदवार पहुंच थे, वे अपना पर्चा दाखिल कर रहे थे। नामांकन के लिए मोदी ने जिन लोगों को प्रस्तावक बनाया था उनमें पंउित छन्नू लाल मिश्र और गिरधर मालवीय शामिल थे।
बीजेपी ने कहा मोदी की लहर बदलेगी सुनामी में सपा ने बनारस में काफी काम किया है और मैं निश्ंिचत हूं कि जनता धर्मनिरपेक्ष नेताओं के लिए वोट करेगी अखिलेश यादव, यूपी मुख्यमंत्री।
मैंने आज तक किसी रोड शो में इतनी भीड़ नहीं देखी और शायद ही देख पाऊंगा। पूरा काशी वहां था और लोग पैसे देकर नहीं बुलाए गए थे: रविशंकर प्रसाद, बीजेपी नेता।
देश में मोदी की लहर मीडिया की उपज है: मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री।