Wednesday, September 24

मोदी को सुनने उमड़ी इतनी भीड़ कि काबू करने में पुलिस के छूटे पसीने

6380_m1

नंदुरबार। नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। हालही में मोदी ने खानदेश के धुले और नंदुरबार में चुनावी सभाएं ली। इन सभाओं में इतनी जबरदस्त भीड़ उमड़ी कि संभालना मुश्किल हो गया था। सभा को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने के लिए पुलिस ने तगड़ा बंदोबस्त कर रखा था। इसके बावजूद भीड़ पर नियंत्रण नहीं रह सका। यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह अफवाह फला रही है कि भाजपा सत्ता में आई तो आदिवासियों के अधिकार छीन लेगी। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि झूठ और अफवाह फैलाना बंद करें। उन्हें ये अधिकार कांग्रेस या भाजपा ने नहीं, बल्कि डॉक्टर बाबासाहब आंबेडकर ने दिए हैं।
जहां अंधेरा है, वही महराष्ट्र है
क्षेत्र में आपके सांसद से ज्यारा गुजरात ने उनके लिए किया है। यह पता लगाना मुश्किल होता है कि कौन-सा गांव किस राज्य में है। आदिवासियों ने मुझे बताया कि जिस गांव में बिजली है, वह गुजरात का है। जहां अंधेरा है वह महाराष्ट्र है।