Wednesday, September 24

मोदी की कांग्रेस को खुली चेतावनी बीस दिन और फिर लेंगे पाई-पाई का हिसाब

9756_modi1

जामनगर। बीजेपी के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला और तीखा कर दिया है। मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चेतावनी दी है कि उन्हें पाई-पाई का हिसाब देना होगा। गुजरात में एक चुनावी सभा में कांग्रेस का जिक्र करते हुए मोदी ने गुजराती में कहा, आप लोगों ने सभी सीमाएं पार कर दी हैं। आपने सरदार पटेल तक का अपमान किया। मैं इसका बदला लेने वाला हूं। मैं आपकी पाई-पाई और हर पल की जानकारी लंूगा। आपकी सीबीआई भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। 20 दिन और बांकी हैं। मुझे जितना परेशान कर सकते हो, कर लो। मैं अभी भी मैदान में खड़ा हूं। मोदी ने यूपीए सरकार को कई बार मां-बेटे की सरकार कहकर पुकारा। पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रस्तावित गुजरात दौरे पर मोदी ने कहा पीएम आ रहे हैं, सोनियाजी आ रही हैं, युवराज भी आएंगे।
प्रियंका गांधी ने मंगालवार को नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया था। प्रियंका ने कहा था कि जो लोग महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं, वो बंद कमरों में महिलाओं की बातचीत नहीं सुना करते। हालांकि, प्रियंका ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा गुजरात की एक महिला की कथित जासूसी के मामले की ओर था, जिसमें मोदी और उनके करीबी अमित शाह का नाम आया था। प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी अपनी नीतियां बताने के बजाए निजी हमले कर रहे हैं। इससे एक दिन पहले ही प्रियंका ने कहा था कि उनके पति और परिवार पर बीजेपी और मोदी की ओर से लगाए जा रहे आरोपों से वह दुखी हैं।
मोदी ने कहा कि बदले की भावना से नहीं होगी कोई कार्रवाई
मोदी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि सत्ता में आने के बाद वो बदले की भावना से किसी के खिलाफ काम नहीं करेंगे। रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बन जाती है तो रॉबर्ट वाड्रा की न तो गिरफ्तारी होगी और न ही बदले की भावना से किसी तरह की कार्रवाई। मोदी ने कहा, इतना व्यक्तिवादी रूख अपनाना भी नकारात्मक सोच है। मोदी ने कहा कि बदले की भावना का लोकतंत्र में कोई रोल नहीं है। मेरे मन में ऐसा विचार भी आना नहीं चाहिए। लोकतंत्र इसके लिए जगह नहीं है लेकिन कानून अपना काम करेगा। मोदी या मोदी सरकार का इसमें कोई रोल नहीं होना चाहिए।