नईदिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के मछली बाजार में रोड शो के दौरान एक शख्स ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया। आरापी शख्स केजरीवाल को माला पहनाने के बहाने उनकी गाड़ पर चढ़ा था। थप्पड़ लगने से केजरीवाल की आंख के नीचे काफी चोट आई है और उनका चेहरा सूज गया है। हमलावर के थप्पड़ मारने के दौरान केजरीवाल का चश्मा भी नीचे गिर गया। हमलावर की हचान ऑटो ड्राइवर लाली के रूप में हुई है। ऑटो ड्रावर की इस हरकत से गुस्साय आप कार्यकर्ताओं ने उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हमलावर दिल्ली के अमन विहार का रहने वाला है।
केजरीवाल ने इस हमले का इशारा भी विरोधी पार्टियों की और किया है। उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए इस तहर की ङ्क्षहसा का सहारा लेते हैं। केजरीवाल का कहना है कि उन्हें अपनी जान का खतरा नहीं है। वो देश के लिए काम कर रहे हैं और अंतिम सांस तक करते रहें। हमले के विरोध में केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ मंगलवार शाम राजघाट पर बैठ गए। केजरीवाल ने शाम को एक प्रेस कॉन्फें्रस में कहा कि विरोधी कह रहे हैं कि उन पर हमले इसलिए हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने दिल्ली की जनता से जो वादे किए वो पूरे नहीं किए। अगर ऐसा है तो गुजरात और हरियाणा में उन पर हमला क्यों हुआ। वहां की जनता से तो कोई वादा नहीं किया था। आप नेता मनीष सिसोदिया का कहना है कि पार्टी के आंदोलन से परेशान लोग इससे परेशान हैं और उन्हें हटाने की कोशिश करने के लिए ऐसे काम करवा रहे हैं। सिसोदिया ने कहा, जाति और धर्म की राजनीति करने वाले, भ्रष्टाचार में शामिल लोग आप से डरे हुए हैं। देश में राजनीति बदल रही है और इसलिए वे इस तरह की हरकतें कर रहे हैं।
क्या बाला हमलावर
केजरीवाल ने धोखा दिया। झूठ बोला। हम लोगों को ठगा है। इसीलिए मारा। इसने सबसे पैसे लिए। मैंने भी पांच सौ रूपए दिए थे। रसीद भी है मेरे पास लेकिन मुझे क्या मिला?