वाराणसी। काशी के लोगों से बनारस बचाने की अपील करते हुए गरूवार को केजरीवाल उसी घाट पर ध्यान करने बैठे। उन्होंने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्हें वैसा मीडिया कवरेज नहीं मिला। मीडिया का पूरा ध्यान नरेद्रमोदी के रोड शो और नामांकन पर ही रहा। केजरीवाल के ध्यान को कवर करने के लिए इक्के दुक्के पत्रकार ही पहुंचे। एक दिन पहले केजरीवाल ने बनारस से नामांकन दाखिल किया था, तब उन्हें पूरा मीडिया कवरेज मिला था। बुधवार को अपनी साथी सोमनाथ भारती की पिटाई से दुखी केजरीवाल ने असी घाट पर जाने स ेपहले लोगों से कहा कि वे अपने घरों में ही बैठकर ईश्वर से प्रार्थना करें। आप के नेता सोमनाथ भारती को बुधवार को कुछ लोगों ने पीट दिया था। केजरीवाल ने कहा कि प्रशासन बीजेपी की गुंडागर्दी को रोकने में असफल रहा है। वह बीजेपी की गुंडागर्दी की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। उधर सोमनाथ के साथ हुई मारपीट को लेकर सोशल मीडिया में भी बहस शुरू हो गई है। आप समर्थक इसको लेकर काफी गुस्से में हैं। वहीं कुछ का कहना है कि सोमनाथ को मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। कुछ ट्विटर यूजर तो यह आरोप लगा रहे हैं कि शाजिया इल्मी के बयान से उठे विवाद से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए आप ने खुद ही इस घटना को अंजाम दिया है।