Wednesday, September 24

बुनकरों को जबरन हटाकर सभा करना चाहती थी आम आदमी पार्टी

7063_arvind

वाराणसी। आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की शहर में मुश्किलें दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को शिवाजीनगर स्थित चरखा पार्क में भी लोगों ने केजरीवाल को सभा करने के लिए मंच नहीं बनाने दिया। यहां केजरीवाल को शनिवार दोपहर 3 बजे से सभा करनी थी। आप ने इसके लिए स्थानीय बीजेपी विधायक के बेटे पर आरोप लगाया है। वहीं, बीजेपी विधायक के बेटे का कहना है कि आप कार्यकर्ता पार्क में काम करने वाले बुनकारों को वहां से हटने के लिए दबाव बना रहे थे। खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी को इस पार्क में सभा करने के लिए प्रशासन की तरफ से भी मंजूरी नहीं मिली थी। बता दें कि काशीपुरा में शुक्रवार को भी कुछ लोगों ने केजरीवाल को सभा नहीं करने दी थी। उधर प्रशासन ने केजरीवाल को चरखा पार्क में सभा के लिए मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। दूसरी और अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह चरखा पार्क के बुनकरों से मिलकर उनका दर्द बांटेंगे।
बीजेपी विधायक के बेटे पर लगाया आरोप
आप के सभा व्यवस्थापक विवेश शंकर तिवारी जैसे ही चरखा पार्क में पहुंचे, लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। मंच तैयार करने के लिए सामान गाड़ी से नहीं उतरने दिया। स्थानीय बीजेपी विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव के बेटे

के बेटे सौरभ भी मौके पर पहुंच गए। विवेक शंकर तिवारी ने बताया कि वे लोग जब मंच बनाने का सामान लेकर मौके पर पहुंचे, तो बीजेपी के स्थानीय विधायक के बेटे ने विरोध शुरू कर दिया। इकसे बाद वहां मौजूद लोग भी गुस्से में आ गए और मंच न बनने देने की बात कहने लगे। तिवारी के मुताबिक बीजेपी विधायक के बेटे ने ही मौके पर पहुुंचकर लोगों को भड़काया और उनके पास सबूत के तौर पर वीडियो फुटेज भी है। स्थानीय प्रशासन से मंजूरी न मिलने के मुद्दे पर तिवारी ने कहा कि वे इसके लिए कोशिश में लगे हुए हैं।
बुनकरों को जबरन हटाना चाहते थे आप कार्यकर्ता
बीजेपी विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव के बेटे सौरभ ने बताया कि चरखा पार्क में गरीब बुनकर काम करते हैं। आम आदमी पार्टी के लोगों ने उन पर चरखा हटाने को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन लोगों ने विधायक से शिकायत की। इसके बाद ही वह मौके पर पहुंचे। सौरभ ने कहा कि पार्क में बहुत सारे परिवार दो जून की रोटी के लिए चरखा चलाते हैं। बिना प्रशासन की मंजूरी के उन्हें कैसे हटाया जा सकता है? वहीं, चरखा विकास समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार बिंद ने भी बताया कि आम आदमी पार्टी के लोग जबरदस्ती चरखा हटाने पर तुले थे। हम लोगों को धमकियां भी दी गई। इस संदर्भ में विकास समिति को ओर से हम लोगों ने डीएम को ज्ञापन भी दे दिया है।
केजरीवाल ने कहा कि वह चरखा पार्क जाएंगे और बुनकरों का दर्द जानेंगे। केजरीवाल ने कहा कि वह लोगों का दिल जीतने ही काशी आए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चरखा पार्क में बुनकरों से मिलने के बाद ही सभा की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि काशी के हर व्यक्ति से मिलना ही उनका लक्ष्य है। विरोध घरों में भी होता है और वहीं आपस में प्यार भी होता है। उन्होंन कहा कि प्रशासन बहुत जगहों पर हमें रोक रही है और हमें अनुमति नहीं दी जा रही है।