महंगाई बेरोजगारी और व्यापम के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल
विदिशा में प्रदेश और केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर हल्लाबोल प्रदर्शन किया। इस दौरान माधवगंज पर धरना देकर कलेक्टोरेट का घेराव करना था। जिसमें कांग्रेसी कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने बालविहार तिराहा पर ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। यहां पर विधायक समेत 40 लोगों ने गिरफ्तारी दी।
कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामी के चलते देश में महंगाई बेरोजगारी बढ़ रही है। वहीं युवाओं के भविष्य के साथ व्यापमं के जरिए होने वाली परीक्षा में भ्रष्टाचार हो रहा है। जिससे युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर हुए इस प्रदर्शन में जिले भर से कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता आये थे। माधवगंज चौराहे पर धरना देने के बाद प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कलेक्टेट का घेराव करने के लिए निकले।
थोड़ी ही दूर चलने के बाद बाल विहार के पास पुलिस ने कांग्रेसियों क...










