कोरोना काल के कारण 2 सालों से घर में ही महावीर जयंती मनाई जा रही थी। इस बार 1008 भगवान महावीर स्वामी का 2621 वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सकल दिगंबर जैन समाज और शीतल विहार न्यास के प्रवक्ता अविनाश जैन ने बताया कि महावीर जयंती समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में 2 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अवसर पर 13 अप्रैल को बुधवार सुबह 5 बजे से प्रभातफेरी नगर के तीन स्थान चंद्रप्रभु जिनालय, खरीफाटक, शीतलनाथ दि. जैन बड़ा मंदिर और पारसनाथ जिनालय रामद्वारा से निकलकर महावीर कीर्ति स्तंभ मालवीय उद्धान पहुंचेगी। जंहा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी क्रम में युवाओं ने वाहन रैली निकाली। जिसमें युवा जीयो और जीने दो का संदेश भी दिया।
14 अप्रैल सुबह 7.30 बजे से श्री जी की शोभायात्रा दि. जैन छोटा मंदिर से प्रारंभ होगी। जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई माधवगंज स्थित जय प्रकाश चौराहे पर धर्मसभा में परिवर्तित होगी। यहां भगवान का अभिषेक, पूजन के पश्चात शोभायात्रा वापस छोटा मंदिर आएगी।
अवसर पर समाज जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण और माधवगंज चौराहे पर निशक्तजन को वस्त्र और भोजन वितरण करेंगे। महावीर जयंती समारोह समिति श्री सकल दि. जैन समाज और श्री शीतल विहार न्यास, दि. जैन छोटा मंदिर समिति ने समाज बंधुओ से भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने एवं सभी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।