Sunday, October 19

अवैध रूप से करवा रहा था शराब की तस्करी, अधिकारी बोले- आरोपी फरार है, जल्द गिरफ्तार करेंगे

विदिशा में एक और जहां शराब की नई दुकानें खुलने के विरोध में जमकर प्रदर्शन और सड़कों पर विरोध देखने को मिल रहा है। यहां तक की स्थानीय रहवासी शराब दुकानों में जमकर तोड़फोड़ कर रहे हैं और शराब दुकान पर तोड़फोड़ को लेकर पुलिस स्थानीय रहवासियों पर भी कर रही है। लेकिन दूसरी ओर शराब ठेकेदारों का दूसरा चेहरा भी सामने दिखाई दे रहा है जहां ठेकेदार खुद अवैध शराब की बिक्री में लगे हुए हैं ऐसा ही एक उदाहरण विदिशा के पुराना बस स्टैंड शराब की दुकान के शराब ठेकेदार मनीष श्रीवास्तव का मामला सामने आया, जो अवैध शराब की बिक्री में संलग्न मिला।

आबकारी अधिकारी ने बताया कि 14 जनवरी 2022 को ईदगाह चौराहे के पास एक बोलेरो को पकड़ा था। जिसकी तालाशी लेने पर 7 पेटी देशी और विदेशी शराब मिली थी। कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान वाहन मालिक ने ठेकेदार के यहां अनुबंध पर गाड़ी का होना बताया। ठेकेदार मनीष श्रीवास्तव से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि गाड़ी से बरामद शराब उनकी है। हालांकि, कलेक्टर की अनुमति के बाद ठेकेदार मनीष श्रीवास्तव पर आबकारी के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद से ठेकेदार फरार है। हम जल्द ही मनीष श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने वाले हैं।