विदिशा नगर पालिका में पिछले कई दिनों से भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं। कई कार्रवाई भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों पर हुई। लेकिन उनके मुखिया नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह पर कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई। घोटालों के लिए सीएमओ सुधीर सिंह को जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सुभाष बोहत, जिला पंचायत सदस्य सुभाषिनी बोहत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक वाजपेई और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के सामने सीएमओ का पुतला दहन करते हुए मामले में कलेक्टर से सीएमओ के खिलाफ भी कार्रवाई करने जांच करने की मांग की।
बोहत ने बताया कि 900 से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड का मामला सामने आ चुका है। इसी प्रकार से फर्जी आईडी बनाकर भवन निर्माण की अनुमति का मामला भी उजागर हो चुका है। नगर पालिका सीएमओ खुद को बचाने के लिए शिकायतकर्ता के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य सुभाष ने बोहत ने सीएमओ को सस्पेंड करने की मांग की है।