एक हजार से अधिक शस्त्र अभी भी घरों में
विदिशा। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनाव होना है। इसके तहत शस्त्र धारियों से उनके शस्त्र संबंधित थाने में जमा कराए जाने के निर्देश दिए जा चुके लेकिन इसके बाद भी शस्त्र जमा होने का कार्य धीमी गति से चल रहा है। खासकर पंचायत चुनाव में जिसमें आपसी विवाद की आशंका अधिक रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए शस्त्रों को शीघ्रता से जमा कराया जाने की जरूरत हैं। वर्तमान िस्थति में देखें तो गुरुवार तक जिले के विभिन्न थानों में 3 हजार 631 शस्त्र जमा हुए जबकि शस्त्रों की कुल संख्या 4 हजार 729 होना मानी जा रही। इस तरह करीब 1 हजार 298 शस्त्र अभी भी लोगों के घरों में है और यह थाने में जमा नहीं हो पाए है।
मालूम हो कि आचार संहिता लागू होने के बाद सभी शस्त्र धारकों के शस्त्र जमा कराना अनिवार्य है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भी एक सप्ताह पूर्व निर्देश देकर इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही न क...










